मिर्जापुर, सितम्बर 16 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झाड़ फूंस में पेटीकोट में लिपटा नवजात मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती करा दिया है। सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक ने बच्चे के बिलखने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। चाइल्ड लाइन टीम को भी सूचना दे दी है। डा. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवजात सोमवार की सुबह जन्मा प्रतीत हो रहा है। वह बिल्कुल स्वस्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...