भभुआ, दिसम्बर 8 -- बोले भभुआ, सड़क किनारे गिरे पेड़ हो रहे बर्बाद, विभाग की अनदेखी चैनपुर-भभुआ मार्ग पर सड़ रहे यूकेलिप्टस के दर्जनों पेड़ समय पर उठान या नीलामी से हो सकता है राजस्व में इजाफा भभुआ, नगर संवाददाता। वन विभाग और पथ निर्माण विभाग की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की बात करने वाले विभाग सड़क के किनारे गिरे पेड़ों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। तेज आंधी-तूफान अथवा पुराने होकर जड़े कमजोर होने के कारण सड़क किनारे कई पेड़ गिर चुके हैं, लेकिन महीनों से ये पेड़ ऐसे ही पड़े हुए सड़ रहे हैं। चैनपुर-भभुआ मुख्य सड़क पर यह स्थिति काफी गंभीर है। भभुआ से बेतरी के बीच और बेतरी से चैनपुर के बीच काफी लंबी दूरी तक सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े यूकेलिप्टस के पेड़ गिरे हुए पाए गए हैं। ग्रामीण...