बोकारो, मार्च 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव स्थित डायवर्सन पर एन एच 320 के लिए बनाए जा रहे ओवरब्रिज के रॉव मेटेरियल से टकराकर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। यह घटना बुधवार की रात्रि 8:00 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार की। इस घटना में जो युवक घायल हुए है उनमें श्रवण महतो पिता जानकी महतो (18 वर्ष), सुमित कुमार महतो पिता अशोक महतो (21 वर्ष) और रोहित कुमार महतो पिता स्व लालचंद महतो (25 वर्ष) सभी ग्राम घुटीया टांड फुसरो के निवासी बताए जाते है। इनमें से श्रवण और सुमित को स...