नई दिल्ली, अगस्त 6 -- सफर के दौरान आपने अक्सर सड़क किनारे एक जगह से दूसरी जगह के बीच की दूरी की जानकारी देने वाले सफेद-पीले रंग के माइलस्टोन गढ़े हुए देखें होंगे। अगर अब तक आप इन मील के पत्थरों को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह की दूरी की जानकारी देने वाले महज साधारण पत्थर समझ रहे थे तो आपको बता दें, सड़क किनारे लगे इन पत्थरों का इस्तेमाल इससे कहीं ज्यादा होता है। जी हां, अलग-अलग रंग के ये मील के पत्थर आपका सफर बेहद आसान बना सकते हैं। तो अगली बार सफर को आसान बनाने के लिए सड़क किनारे गढ़े हुए पीला, हरा, सफेद या नारंगी रंग के मील के पत्थरों का पूरा सीक्रेट समझकर ही बाहर निकलें।पीले रंग के माइलस्टोन सड़क किनारे बने हुए पीले रंग के माइलस्टोन का सीक्रेट यह है कि यात्रा करने वाला व्यक्ति किसी नेशनल हाइवे पर है। नेशनल हाइवे वो सड़कें हैं, जिनकी देखभाल...