भभुआ, नवम्बर 18 -- बिजली, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि तक से ग्रामीण लगा चुके हैं गुहार विकास की संभावनाओं वाले ताला गांव के ग्रामीण झेल रहे हैं समस्या पांचवीं कक्षा के बाद की पढ़ाई के लिए तय करनी पड़ती है लंबी दूरी (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। भगवानपुर-अधौरा मुख्य सड़क के किनारे ताला गांव है। इस गांव में बुनियादी सुविधाएं तक नदारद हैं। अधौरा का ताला गांव प्रखंड मुख्यालय से 16 किमी. दूर है। इस गांव में विकास की असीम संभावनाएं हैं, पर ठोस पहल नहीं हो रही है। समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक से गुहार लगाई। लेकिन, समस्याएं जस की तस बरकरार हैं। ग्रामीण शमीमुद्दीन मियां कहते हैं कि उनका गांव मुख्य पथ के किनारे बसा है। यहां छोटा बाजार भी है, जिसमें 25-3...