समस्तीपुर, जुलाई 15 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क के लदौरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में लुढक गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोग किसी तरह जान बचाते हुए निकल गए। लोगों का बताना है कि जिस तरह से यह दुर्घटना हुई है उससे आशंका जतायी जा रही है कि चालक को नींद आ गई होगी और असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गया। हालांकि घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...