अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के दरबपुर अहिराडीह में बिसुई नदी के निकट सड़क के किनारे गड्ढे में शुक्रवार की शाम को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से भरे गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के कारणों की तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि भीटी थाना क्षेत्र के खमपुर बेनीपुर निवासी शेषनाथ पाल (40) पुत्र जेठू पाल बीते गुरुवार को करीब 11 बजे साइकिल से अपनी ससुराल राजापुर सेमरी जनपद सुलतानपुर गया हुआ था। शुक्रवार की शाम को संदिग्ध हालात में अहिराडीह के पास बारिश के पानी से भरे गड्ढे में उसका शव पाया गया। बिसुई नदी के किनारे जंगल में ग्रामीण भैंस चरा रहे थे। उन्होंने सड़क के किनारे गड्ढे के पास साइकिल पड़ी देखी तो साइकिल के पास आ गए। गड्ढे में...