समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र स्थित गैस गोदाम मन्नीपुर जाने वाली सड़क के किनारे एक गड्ढे में बुधवार की शाम एक अज्ञात अधेड़ (65) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार राहगीरों ने गुजरते समय गड्ढे में पड़े शव को देखा और तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दरोगा जग निवास शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...