दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। एनएच 27 पर शुक्रवार की अलसुबह सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर कट के पास अनियंत्रित होकर बाइक के सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से उसपर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां के क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। दोनों का दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया है। उनकी पहचान विवि थाने के सुंदरपुर निवासी संतोष खरगा के पुत्र मुकेश कुमार (40) और सदर थाना क्षेत्र के धोई घाट निवासी राम उदित पासवान के पुत्र अरविंद कुमार (41) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान रानीपुर कट के पास दूसरे लेन से गुजर रहे ट्रक की हेडलाइट से बाइक चालक की आंखे चौंधिया गई। इसी से अनियंत्रित होकर...