कानपुर, अक्टूबर 17 -- कानपुर देहात। संवाददाता अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोकुल पुरवा गांव के सामने नरिहा मोड़ के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में अगवासी डेरापुर का बाइक सवार युवक पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक के अभिलेखों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना देकर मेडिकल कालेज भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। डेरापुर थाना क्षेत्र के अगवासी गांव निवासी चालीस वर्षीय अफसर पुत्र रोशन अली प्राइवेट शिक्षक थे। मौजूदा समय में वह परिवार के साथ मेवाती मोहाल अकबरपुर में निवास कर रहे थे। शुक्रवार सुबह वह अकबरपुर से अगवासी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रास्ते में रूरा अकबरपुर मार्ग पर गोकुलपुरवा के सामने नरिहा मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इससे वह ग...