मऊ, मई 9 -- नदवासराय। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र की बाजार नदवासराय में क्षेत्र पंचायत के द्वारा बनाई गई सड़क के दक्षिण पटरी पर बना नाला पूरी तरह से पट गया है। इस कारण मुख्य सड़क की पटरी पर गड्ढा बनाकर लोग घरों का गंदा पानी बहा रहे है, जिसके चलते राहगीरों के लिए भी खतरा बना रहता है। साथ ही इससे संक्रामक रोगों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत नदवासराय (बाजार) में रेवरीड़ीह मोड़ से लेकर पुलिस चौकी तक कुल 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा विगत 6 वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन कुछ वर्षों के बाद ही नाला खुला होने के कारण दुकानदार अपने सामने नाले को मिट्टी से जगह-जगह पाटकर आने जाने का रास्ता बना दिया।...