बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- सड़क किनारे खड़े वाहन में बाइक टकराई, दो गंभीर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा - शेखपुरा मुख्य सड़क पर चिन्तामनक मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े एक वाहन से एक तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घायल युवक चेवाड़ा बाजार के लालो राम का पुत्र बिक्रम कुमार और सुनील साव का पुत्र अंकित कुमार हैं। बताया जाता है कि दोनों रविवार की देर रात को बाइक से टेंट में काम करने के लिए चिन्तामनक गांव जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...