संभल, अप्रैल 25 -- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरुवार को डीएम डॉ. राजेंद पैंसिया ने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों का चिन्हिकरण कर कार्रवाई की जाए। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बिना अस्पताल के नाम लिखीं एंबुलेंसों पर कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा डंपरों पर वाहन स्वामी का नाम व परमीशन अंकित कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा पेयजल पाईपलाइन के लिए काटे गये मार्गों को पुनर्स्थापित कराए जाने समेत नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर सामान व उपले थापने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...