देवरिया, जनवरी 15 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क किनारे बगीचे में खड़े दो तेल टैंकरों के पहियों को चोर खोल ले गए। चोर दो तेल टैंकरों के चार पहिया खोल कर पिकअप में लाद कर लेते गए। टैंकर बैतालपुर डिपो पर चलते हैं। चोरों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। टैंकर मालिकों ने इसकी सूचना डायल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम निवासी विजय कुमार भाटिया व गुड़री निवासी प्रमोद कुमार यादव के टैंकर बैतालपुर डिपो के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में चलते हैं। उनहोंने ने मंगलवार शाम अपने तेल टैंकरों के सिरजम चौराहे के समीप गोरखपुर-देवरिया मार्ग के किनारे बगीचे में खड़ा किए थे। सुबह बगीचे में पहुंचे तो टैंकर यूपी 52 बीटी 5282 व यूपी 52 बीटी 5283 के दो-दो पहिए गायब है। जिसकी कीमत करीब तीन लाख है...