साहिबगंज, जनवरी 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि बोरियो। थाना क्षेत्र के मोंगरा पुल के पास सड़क किनारे खड़ी खाली ट्रेक्टर को तेज रफ्तार से जा रही एक हाइवा ने जोर दार टक्कर मार दीI घटना बुधवार की देर रात की हैI ट्रेक्टर चालक शेखर कुमार ने बताया कि वे लोग बेलबड्डा गोड्डा से साहिबगंज ईट लोड करने जा रहे थे। मोंगरा पुल के पास उसके साथी मिथुन को लघु शंका लगा। सड़क किनारे ट्रेक्टर खड़ा कर लघु शंका करने चला गया। बाकी बचे वह और उसका एक साथी सुभम भी ट्रेक्टर से उतर कर लघु शंका करने के लिए ट्रेक्टर से उतर गए। कुछ देर बाद हीं बोरियो से साहिबगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रही हाईवा ने ट्रेक्टर को जोर दार टक्कर मार दी। ट्रेक्टर सड़क के नीचे पलट गया। घटना की सूचना मिलते हीं बोरियो पुलिस गुरूवार की सुबह घटना स्थल पंहुच कर मामले की छानबीन कीI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...