मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता । राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार में शुक्रवार की रात लगभग बारह बजे सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में ट्राली सवार दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां चारों घायलों की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। ट्रैक्टर ट्राली सवार सोतिल गांव बधाई लेकर गए थे। यहां से वापस घर लौट रहे थे। मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी प्रेमशिला पत्नी स्व. रामजनम के पुत्री की शादी दो वर्ष पहले सोनभद्र के सोतिल गांव में हुई है। प्रेमशिला की पुत्री को लड़का पैदा हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को मटिहानी गांव की प्रेमशिला लगभग 15 लोगों...