घाटशिला, नवम्बर 18 -- पोटका, संवाददाता । पोटका थाना क्षेत्र के टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर पावरु (हाता) के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रेलर गाड़ी से टकरा जाने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम लगभग सात बजे की है। जानकारी के अनुसार चालियामा में स्थित रूंगटा कंपनी के दो कर्मी ओडिशा के ढेंकानाल के गंगाधर बेहरा एवं उनका एक साथी बाइक (ओडी-11-एक्स-7028) से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक हाता में पूर्व विधायक मेनका सरदार के आवास के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए जमशेदपुर ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...