बगहा, अक्टूबर 14 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया-मोतिहारी पथ पर एनएच-727 स्थित नानोसती चौक के समीप आलू लदा ट्रक सड़क किनारे पर खड़े टकरा गई। हादसे में ट्रक के खलासी यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के खेरारहा थाने के जगडीह के पुलुर खान के पुत्र शाहरूख खाना (16) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिद्धार्थनगर जिले के ही पंडरी थानाक्षेत्र के नेयामुद्दीन खां (50) बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया। यहां चालक नेयामुद्दीन खां का इलाज चल रहा है। उसके हाथ व सिर में चोटें आई हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जीएमसीएच में चचेरे भाई इजाद खान ने बताया कि दो दिन पूर्व कानपुर कन्नौज से ट्रक पर आलू लोड कर दो-तीन ट्रक साथ निकला था। उन्हें नेपाल के वीरगंज भंसार पर आलू अनलोडिंग करना था। सोमवार की देर रात ...