बिजनौर, जून 28 -- बिजनौ। मंडावर थाना अंतर्गत दयालवाला मोड पर शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़े कैंटर में कार घुस गई। हादसे में कार सवार युवा व्यापारी उनके पिता और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से व्यापारी से मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कस्बा चंदक निवासी युवा व्यापारी चंद्रशेखर अपने पिता ओमप्रकाश और जीजा अशोक पुत्र हरपाल निवासी गांव रायपुर बेरीवाल थाना मंडावर के साथ मुरादाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। तीनों कार से चंदक आ रहे थे। गाड़ी चंद्रशेखर के बहनोई अशोक चला रहे थे। शनिवार सुबह मंडावर में दयालवाला मोड से पहले उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद स...