छपरा, अप्रैल 29 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी में मंगलवार की अहले सुबह ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बोलेरो को धकेलते हुए निकट के दीवार में जा टकराया। टक्कर के बाद निकट सोए बोलेरो मालिक मनोज दुबे क्षतिग्रस्त बोलेरो और दीवार के बीच में फंस गए। इस दौरान मनोज के सीने की हड्डी टूट गयी । उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिजन और आसपास के लोगों की नींद टूटी। फिर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। परिजनों ने आनन फानन में जख्मी को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। इधर, चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। वहीं घर की दी...