जमुई, नवम्बर 27 -- जमुई, निज संवाददाता ख़ैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सारेबाद गांव के पास बुधवार को सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल से लेकर घर के लिए रवाना हो गए। मृतक युवक की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के मंझियानी गांव निवासी स्व. कय्यूम अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र मो. साजिद अंसारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मो. साजिद अंसारी भिमाइन गांव से बाइक लेकर अपने घर मंझियानी गांव जा रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सारेबाद ग...