मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल रोड में रिजनल प्रोग्राम कार्यालय के बाहर शुक्रवार की दोपहर बाद काफी देर तक हंगामेदार स्थिति बनी रही। सड़क किनारे खड़ी डाक्टर की एक कार टोटो के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद महिला डाक्टर ने पहुंच व पैरवी का धौंस जमाकर पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के छात्रों से 10 हजार रुपया हर्जाना वसूल किया। करीब एक घंटा बाद हंगामा शांत हुआ। दरअसल महिला डाक्टर भारती शर्मा रिजनल प्रोग्राम कार्यालय ट्रेनिंग में पहुंची थी। डाक्टर ने अपनी कार संख्या बीआर09क्यू 5309 को आरपीएम कार्यालय के समक्ष सड़क किनारे खड़ा रखा था, जो नो पार्किंग जोन है। इस बीच पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के छात्र टोटो से अस्पताल पहुंचे थे। अपराह्न 02 बजे से सभी पीएमआई छात्रों की शिफ्ट शुरू होती उसके पूर्व तीन छात्र टोटो पर बैठ कर आगे पीछे क...