मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड में शनिवार सुबह करीब 11 बजे सड़क किनारे खड़ी एक कार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार पिता और पुत्री बाल-बाल बच गए। हालांकि, जोरदार ठोकर लगाने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान स्कॉर्पियो का चालक सहित अन्य सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने पीड़ितों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पीड़ितों की मदद की जगह उनको धमकाने का आरोप लगाया। कहा कि इसके बाद पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में आवेदन देने से इनकार कर दिया। कहा ...