बिजनौर, जून 24 -- चांदपुर-पैजनिया मार्ग स्थित थाने से कुछ कदम की दूरी पर सड़क किनारे खड़ा विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से स्थानीय लोग चिंतित हैं। यदि इस पोल को न हटाया गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय नागरिक रामपाल, धर्मवीर, काले, सचिन, धर्मेन्द्र, रामपाल, राजू आदि ने बताया कि इस विद्युत पोल को लेकर विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है। अगर इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो यह किसी अनहोनी का कारण बन सकता है। नागरिकों ने उक्त विद्युत पोल को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...