मऊ, अप्रैल 29 -- मऊ। शहर में अंडर ग्राउंड बिजली वितरण व्यवस्था के अंतर्गत जगह-जगह डीपी बाक्स लगाए गए हैं, लेकिन इनके खुले रहने से यह आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। ये बॉक्स ऐसे स्थानों पर लगे हुए हैं, जहां दिनभर चहल कदमी बनी रहती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। जब भी लाइनमैन आते हैं बॉक्स का ढक्कन खुला छोड़कर ही चले जाते हैं, जबकि जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं देने से यह समस्या यथावत बनी हुई है। शहर के अंदर से मुख्य मार्ग सहित मोहल्लों की सड़कों के किनारे बिजली वितरण व्यवस्था के लिए विभाग की ओर से डीपी बाक्स लगाया गया है। फाल्ट आने पर यहां पर मेंटेनेंस करने के बाद कर्मचारी इन्हें बंद नहीं कर रहे हैं तो कई स्थानों से बॉक्स के ढक्कन ही गायब हो चुके हैं। डीसीएसकेपीजी कालेज के समीप लगा डीपी बाक्स के खुले रहने से यह...