सीतापुर, जुलाई 21 -- बिसवां, संवाददाता। कांवड़ में जल भरने रविवार को चहलारी घाट जा रहे एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों से भरा लोडर कोतवाली बिसवां के रेउसा मार्ग पर भोलागंज के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जाकर उतर गया। चीखपुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बिसवां सीएचसी भेजा। सड़क हादसे में ग्राम जमालपुर निवासी हेमराज (26), अभिषेक (15), सुभाष पुत्र गोबरे लाल, लवकुश (17), राधेश्याम निवासीगण ग्राम सिपाह, शिवम कुमार निवासी ग्राम बजराह, अर्जुन, रामप्रकाश (36) निवासीगण ग्राम शिवरुख गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं आकाश (14),शिवनाथ, अनिल, श्रवण व सदरपुर क्षेत्र के रामनरेश, किशोरीला का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...