गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- -आजमगढ़ का रहने वाला था कैंटर चालक -ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव चुड़ियाला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे मे कैंटर चालक की मौत हो गई। जिला आजमगढ़ के थाना महाराजगंज के गांव मोतीपुर निवासी 30 वर्षीय अनिल यादव कैंटर चालक था। वह शुक्रवार सुबह कैंटर लेकर मेरठ से गाजियाबाद की और जा रहा था। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव चुड़ियाला के पास पहुंचा तो अचानक कैंटर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। हादसे में कैंटर चालक अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। ...