नवादा, जनवरी 27 -- रोह, निज प्रतिनिधि अगर आप रोह की मुख्य सड़क मार्ग पर गाड़ी चला रहें है, तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है। कादिरगंज, रोह, रूपौ, कौआकोल पथ पर सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस मार्ग पर बस, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, ट्रेलर, ऑटो, हार्वेस्टर, बैलगाड़ी, मिक्सर मशीन, थ्रेसर सालों भर सड़क पर खड़े रहते हैं। सड़क पर खड़े ये वाहन हादसे को आमंत्रण देते नजर आते हैं। हाइवे के किनारों पर वाहनों को खड़ा न करने के आदेश के बावजूद स्टेट हाइवे 82 पर वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण हादसे बढ़ रहे है। विशेष रूप से ठंड के महीने में कुहासे के दौरान, इन वाहनों के कारण दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है। यह वाहन रात के समय दृश्यता मे...