उरई, अक्टूबर 13 -- जालौन। विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग से गढ़गवां मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियां और बबूल के पेड़ ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को न केवल सड़क पर आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, बाबूराम, लालसिंह और पवन कुमार ने बताया कुठौंदा बुजुर्ग से गढ़गवां मार्ग पर सड़क के एक ओर जगह-जगह पर बबूल के पेड़ और झाड़ियां तेजी से फैल गई हैं। जबकि दूसरी ओर भी झाड़ियां उगी हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन और राहगीर गुजरते हैं। झाड़ियों और बबूल की टहनियां सड़क तक फैल जाने से वाहन चालकों को ओवरटेक करने या साइड देने में कठिनाई होती है। कई बार झाड़ियों की वजह से दो वाहन आमने-सामने आने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया ...