जौनपुर, नवम्बर 25 -- शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। पल्हनी ब्लॉक क्षेत्र में शहर से सटे तिवारीपुर गांव में आजमगढ़-मऊ मार्ग के किनारे कूड़ा का अंबार लगा है, दुर्घंध से लोग परेशान है। स्वस्छता अभियान का माखौल उड़ रहा है जिम्मेदार मौन है। तिवारीपुर गांव के लोगों का कहना है कि साफ-सफाई की व्यवस्था न होने से सड़क किनारे कूड़ा डालना आम बात हो गई है। ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी के नियमित सफाई न किए जाने से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के साथ-साथ मच्छर और मक्खियों की भरमार हो गयी। संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। राहगीरों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे जमा कूड़े को हटाकर नियमित सफाई की व्यवस्था सुनि...