हरिद्वार, जून 2 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में कूड़ा डालने जा रही एक महिला को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने महिला को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में लगी। पुलिस के मुताबिक कौशल्या पत्नी मलखान निवासी बादशाहपुर घर से बाहर कूड़ा डालने जा रही थी। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पार करने के दौरान महिला को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर गई परिजनों ने महिला को लहूलुहान हालात में देखा तो उनके होश उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...