भभुआ, फरवरी 7 -- कचरे में आग लगाने से निकलनेवाले विषैले रसायन मानव, पशु, पंक्षी के लिए घातक बरसात में आसपास रहनेवाले लोगों को राहगीरों को राह तय करना हो जाता है मुश्किल (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के रिहायशी इलकों व सड़क किनारे कचरा फेंकवा कर नगर परिषद आम नागरिकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी-कभी इन कचरों पर अधजली बीड़ी-सिगरेट फेंक देने से आग लग जाती है। इस कारण कचरे से निकलने वाले विषैले रसायन आमजनों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। क्योंकि इन कचरों के ढेर पर ट्यूबलाइट, बल्ब, सीएफएल, खिलौनों की बैट्री, प्लास्टिक, लोहा, मेडिकल वेस्ट आदि फेंके रहते हैं। नगर परिषद ने भगवानपुर के सुवरा नहर पथ में कचरा प्रबंधन इकाई व सेनेटरी लैंडफिल एरिया विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित किया है। पिछले माह वहां कचरा डंप करने के लिए वाहन लेकर ज...