कौशाम्बी, जनवरी 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा बीआरसी क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सड़क चौड़ीकरण के बाद लगभग दो वर्ष से बिल्कुल सड़क किनारे आ गया है। विद्यालय और सड़क के बीच इतनी भी जगह नहीं बची है कि एक व्यक्ति सुरक्षित निकल सके। विद्यालय की बाउंड्री से सटाकर ही सड़क का निर्माण कर दिया गया है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है। सैनी लेहदरी मार्ग जिले के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। इस सड़क से 24 घंटे हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इसमें बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक, डंपर के अलावा यात्रियों व आमजन के वाहन शामिल हैं। विद्यालय का मुख्य गेट सड़क की ओर खुलता है, जिसे एहतियातन अक्सर बंद रखा जाता है। बावजूद इसके विद्यालय की बाउंड्री से सटी हुई पीने के पानी की टंकी बनी हुई है। भ...