मुंगेर, नवम्बर 18 -- तारापुर,निज संवाददाता। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रोजाना लगने वाले महाजाम की गंभीर समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर कई निर्णय सर्वसम्मति से लिए गये। एसडीओ ने बताया कि जाम की समस्या का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसके लिए शहर में अस्थायी वेंडिंग जोन चिन्हित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि बुधवार से सड़क किनारे किसी भी परिस्थिति में अस्थायी दुकानें नहीं लगाई जाएंगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। नियम तोड़ने वालों पर अधिकतम दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पंचायत को माइकिंग कराने का निर्देश दिया...