समस्तीपुर, मई 22 -- सिंघिया। केल्हुआ घाट से अगरौल गांव तक एसएच 88 मुख्य सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है। लोगों ने उक्त भूमि पर अपनी दुकानें सजा ली है। स्थानीय लोगों ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग अधिकारियों से की है। इस बाबत बीस सूत्री सदस्य सुमन कुमार सिंह ने सीओ, एसडीओ रोसड़ा व डीएम समेत अन्य अधिकारियों को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि अवैध अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ गयी है और लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। साथ ही कई अवैध दुकानों के सामने हमेशा वाहनों की पार्किंग की जाती है। उक्त सड़क के किनारे बालू व गिट्टी का मंडी बना हुआ है जिसके कारण सड़क के दोनों किनारे ट्रक व हाइवा लगा रहता है। अवैध अतिक्रमण के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है...