कानपुर, अगस्त 13 -- कानपुर देहात,संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अनूपपुर असई के पास कल्याणपुर रोड किनारे एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। डायल-112 पर दी गई सूचना के बाद शिवली कोतवाल मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की। उसके पास से पहचान का कोई सामान नहीं मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसपर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवली-कल्याणपुर रोड पर अनूपपुर व रामजानकी विद्यालय असई के बीच बुधवार सुबह एक युवक अचेत अवस्था में पडा मिला। मामले की सूचना डायल-112 पर दिए जाने के बाद शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक छानबीन की, लेकिन उसके पास से पहचान का कोई सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद उसके जीवित होने की संभावना पर उसको पीआरवी वाहन से सीएचसी शिवली भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ...