जमुई, दिसम्बर 3 -- झाझा । नगर संवाददाता सड़क किनारे अतिक्त्रमण से नगर वासी परेशान हैं। मुख्य बाजार थाना के निकट कुछेक फल विक्त्रेताओं द्वारा सड़क के बड़े भाग में दुकान सजा दिए जाने से आए दिन पैदल अथवा वहां से आवागमन में परेशानी के मद्देनजर लगातार जनता की शिकायतों एवं मीडिया की सुर्खियां बटोरने के बाद सरकार एवं प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया है।जमुई डीएम श्री नवीन ने इसको लेकर कार्यालय आदेश जारी किया है।सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानदारों फुटकर विक्त्रेताओं द्वारा अतिक्त्रमण कर लिए जाने पर जिला प्रशासन स्त्रिरय हो गया है। अतिक्त्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का डंडा चलाने को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर पंचायत तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जिला दण्डाधिकारी-सह-समाहर्त्ता, जमुई का कार्यालय...