रामपुर, दिसम्बर 2 -- निकटवर्ती गांव बादली स्थित मुख्य मुरादाबाद मार्ग पर आबादी में कूड़ा डालने से उसमें निकल रहीं बदबू से लोग परेशान है। गांव वासियों, दुकानदारों व लोगों ने सड़क किनारें सफाई के उपरांत कूड़ा उठबाये जाने की मांग की है। नगर के निकटवर्ती गांव बादली में मुरादाबाद की दिशा को जाते समय पीपल के पेड़ के निकट भारी गंदगी, कूड़े के ढ़ेर पड़े हुए है। कूड़े के ढ़ेरों को नगर पंचायत द्वारा सफाई न कराये जाने व कूड़ा के ढेरों न उठाएं जाने से आसपास के घर व दुकानदार सहित राहगीर सभी परेशान है। आनंद कुमार, राजू, बब्बू, बदलू, कमल सिंह, नैन सुख आदि ने जिलाधिकारी से गांव बादली में सफाई कराने के साथ ही मुरादाबाद मार्ग स्थित सड़क किनारें फैली कूड़े की गंदगी को उठबाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...