कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर। ब्लॉक क्षेत्र के गुलरिहा गांव से खड्डा नगर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। गड्ढों में तब्दील यह सड़क राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रही है। बरसात के मौसम में सड़क पर जलजमाव होने से और खतरनाक हो जाती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत गुलरिहा के प्रधान प्रतिनिधि विपिन ओझा ने खड्डा विधायक व सांसद को पत्र भेजकर अवगत कराया था। जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, अब तक ठेकेदार द्वारा कार्य की शुरुआत नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण शरीफ ...