रांची, जून 6 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड के भांटबोड़ेया स्कूल से सोबा नदी भाया बंसरी सड़क का पक्कीकरण कार्य की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग से एक वर्ष पूर्व मिल गई है। सड़क का टेंडर भी हो गया है, लेकिन इतने दिन बाद भी उक्त सड़क का काम शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। विदित हो कि उक्त सड़क के खराब रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई गांवों के ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय आवागमन का उक्त सड़क ही मुख्य मार्ग है। ग्रामीण जनार्दन साहु, परिबा साहु, मुखिया दशरथ उरांव, पंसस भुनेश्वर साहु, ग्राम प्रधान शिबु पाहन, कलेश्वर महतो ने कहा कि संवेदक द्वारा जल्द ही काम शुरू नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण विवश होकर आरईओ ऑफिस का घेराव करने को विवश होंगे। वहीं मामले पर विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि संवेदक से बात कर जल्द ही सड़क न...