उन्नाव, जुलाई 14 -- परियर। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम पंचायत मरौंदा सूचित में तीन महीने पहले ग्रामीणों के चंदे से सीमेंट पाइप डाल कर बनाया गया रास्ता बारिश में फिर से बह गया है। इससे छह गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण इसके माध्यम से अपने दैनिक कार्य व कृषि कार्य के लिए आवागमन करते थे। अब रास्ता बह जाने से ग्रामीणों को दूसरे गांव का चक्कर लगा कर मजबूरन अपने कृषि कार्य आदि करने पड़ रहे हैं। कुछ ग्रामीण अधिक चक्कर न लगा कर उक्त रस्ते का जान जोखिम में डालकर उपयोग कर रहे हैं। दनकूखेड़ा, पंनपथा, गंगादीन पुरवा, कटरी अल्लीपुर आदि गांवो के लोग प्रभावित हंै। ओम प्रकाश, मनोज, महेश, शिवसागर, गणेश, प्रभाकर आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गौरांग राठी से जल्द रास्ता सही कराने की मांग की है। ग्राम विकास अधिकारी विनय त्रिपाठी ने बताया कि यदि मनरेगा ...