संतकबीरनगर, नवम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हैंसर ब्लाक की बारीडीहा ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर है। कहीं लोगों के आने जाने के लिए कच्चे रास्ते का ही मार्ग है तो कहीं पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है। हर घर पेयजल योजना से ग्रामीण वंचित हैं। बड़की डंड़िया टोले को आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है। इस गांव के चार पुरवे की 5000 की आबादी के लिए सिर्फ एक सफाईकर्मी की तैनाती है। इसके चलते गांव में सफाई व्यवस्था बदहाली का शिकार है। पंचायत भवन बना शराबियों का अड्डा, परिसर में शराब के खाली डिब्बे व पाउच फैले हैं। समस्याओं के चलते यहां के ग्रामीण परेशान हैं। धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीडीहा में चार पुरवे हैं। बड़की बारीडीहा, छोटकी बारीडीहा, बड़की डंड़िया, छोटकी डंड़िया। इन...