लखीसराय, फरवरी 18 -- चानन, निज संवाददाता। स्वस्थ्य रहने के लिए सुबह की सैर जरूरी है। लेकिन चानन में सैर फायदे की जगह नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुबह में बालू लदे वाहन सड़क पर दौड़ने और उससे उड़ता धूल व धुंआ लोगों के लिए बीमारी को निमंत्रण दे रही है। इलाके में पार्क व खेल मैदान नहीं रहने से कुछ लोग रेउटा खेल मैदान पर टहलने जाते है। लेकिन अन्य जगहों के लोगों को रेलवे लाइन व सड़क पर सुबह का सैर करना पड़ता है। मानपुर, हरवंशपुर, लाखोचक, गोहरी, मलिया, भलूई, जानकीडीह, संग्रामपुर, भंडार आदि गांव के लोगों को सुबह में धनवह-गोपालपुर या फिर मानपुर -बन्नु बगीचा सड़क पर सैर करना पड़ता है। इन सड़क पर चल रहे वाहन के धुंआ व धूल से परेशान होना पड़ता है। सीएचसी चानन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि सुबह की सैर स्वास्थ्य वर्धक है। लेकिन प्रदुषण के मा...