मऊ, जून 17 -- मऊ। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण और अवैध मिट्टी खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चुका है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 277 सड़क किनारे फुटपाथों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया भी गया। पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। सड़क के पटरियों समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर थाना दिवस और तहसील दिवस पर फरियादियों द्वारा कई बार शिकायत किया गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को कार्रवाई के लिए सख्त निर्...