बगहा, नवम्बर 5 -- गौनाहा/जमुनिया। ए सं गौनाहा प्रखंड के बंसपुर गांव में वर्षों से सड़क और पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी उनका गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़ सका है। तीन स्थानों पर पुलिया तथा सड़क निर्माण की आवश्यकता है, वहीं जमुहा नदी पर दो जगह पुल निर्माण की मांग वर्षों से अधूरी पड़ी है।ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता और अधिकारी बड़े-बड़े विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही वे कभी वापस नहीं आते। गांव के मुन्ना शर्मा, सुधीर कुमार, जगन राय, लालू पासवान, गोपाल राय, मथुरा राय, शिवशरण राय, हरीराज शाह, गुड्डू कुमार, रामचंद्र राय, नागेंद्र राय, अजय राय, पारस राय, प्रिंस राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के लोगों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि तत्कालीन बी...