खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में समुचित विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विकास की हर योजनाओं का लाभ शहरवासी को मिले। इस प्रयास को पूरा किया जा रहा है। यह बातें नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शहर के वार्ड संख्या- 12 के मालगोदाम रोड में लगभग 19 लाख की लागत पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजार में से एक मालगोदाम में सड़क एवं नाले का उद्घाटन किया गया। मालगोदाम रोड में नाली नहीं होने से बरसात के दिनों में भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। सड़क एवं नाली निर्माण के बाद लोगों को अब काफी फायदा मिलेगा एवं आवागमन में आसानी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद सरिता देवी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अ...