जमुई, अगस्त 21 -- चकाई । निज संवाददाता चकाई मोड़ पर पुलिस द्वारा लगाये गए अवरोधक से टकरा कर बुधवार को एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कार देवघर की ओर से बड़ी तेजी से आकर जमुई मुख्य मार्ग पर मुड़ गई जहां अनियंत्रित होकर पुलिस द्वारा मोड़ पर लगाये गए अवरोधक से टकरा गई जिससे कार और तीनों अवरोधक क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मौके पर पहुंच कार चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ क़र रही है। वहीं चालक के बारे में जानकारी फिलवक्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...