सहरसा, मार्च 7 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव - पड़री पीडब्लूडी सड़क में बनगांव थाना से उतर महाबीर स्थान एवं एन एच 327ई तक करीब एक - सबा सौ फीट की लम्बाई में भूमिहीनों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण इस मार्ग में अधिकांश चालक निजी जमीन के रास्ते वाहनों का परिचालन करते हैं। पीडब्लूडी द्वारा तीन वर्ष पूर्व इस मार्ग में बनगांव थाना चौक से उतर एन एच 327ई के समीप से क्लब चौक के रास्ते पड़री एन एच 107 तक पीच सड़क बनवाया गया था। थाना से उतर अतिक्रमण -इस मार्ग में बनगांव क्लब चौक से एन एच 327ई तक पीसीसी ढलाई करवाया गया था। महाबीर स्थान तक विभागीय प्राककलन के अनुसार काफी चौड़ाई में सड़क बनवाया गया। जबकि महाबीर मन्दिर के उतर एन एच 327ई तक पीडब्लूडी के संवेदक द्वारा करीब 12-13 फीट चौड़ा पीसीसी सड़क ढलाई करवा रस्मअदायगी किया गया। थाना के समीप से महाबीर स्थान...