बिजनौर, नवम्बर 17 -- सड़कों से लेकर किसानों को खेतों तक आज भी निराश्रित गोवंश आसानी से दिख जाएंगे। किसानों की फसलों को निराश्रित गोवंश बर्बाद कर रहे हैं। किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ गोवंश तो हिंसक होकर किसानों के पशुओं और किसानों पर हमला कर रहे हैं। इस समस्या का अंत कब होगा कहना मुश्किल है। भले ही अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा हो लेकिन निराश्रित गोवंश की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों के खेतों में आवारा गोवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने कई बार गोवंशों को पकड़कर गोशाला भी भिजवा दिया लेकिन समस्या आज भी बनी है। सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल का कहना है कि विशेष अभियान चल रहा है। हाईवे से लेकर सड़क और किसानों के खेतों से आवारा गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किया जा...