बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- सड़कों पर से 10 तक हटा लें अतिक्रमण, वरना कार्रवाई भुगतने को रहें तैयार नगर प्रशासन ने माइकिंग कर लोगों को दी चेतावनी यातायात को व्यवस्थित करने व शहर को सुंदर बनाने के लिए चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अस्पताल चौक, पोस्ट ऑफिस, आलमगंज, पुलपर, खंदक मोड़ समेत अन्य शहर के प्रमुख मार्गों व भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर में शुक्रवार को माइकिंग करा अतिक्रमणकारियों को 10 दिसंबर तक अवैध संरचनाओं व अतिक्रमण को हटा लेने की चेतावनी दी है। इसके बाद वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है। कहा है कि अतिक्रमण हटा लें, वरना कार्रवाई भुगतने को तैयार रहें। यातायात को व्यवस्थित करने व शहर को सु...